नीतीश से बाल दिवस पर तेजस्वी ने मांगा आर्शीवाद

By Shobhna Jain | Posted on 14th Nov 2017 | राजनीति
altimg

पटना, 14 नवंबर (वीएनआई)| बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा सोमवार को 'बच्चा' कहे जाने पर राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आज तंज कसते हुए कहा कि 'बाल दिवस' पर आशीर्वाद ना सही, लेकिन शुभकामनाएं तो दे देते। 

तेजस्वी यादव ने आज ट्वीट कर लिखा, आदरणीय चच्चा (चाचा) जी, आज बच्चा को 'बाल दिवस' पर आशीर्वाद ना सही, लेकिन शुभकामनाएं तो दे देते। आपने पांच दिन पहले इस बच्चे को जन्मदिवस की शुभकामनाएं भी नहीं भेजी। बच्चा कहते हो, तो बड़ों जैसा सलूक भी करो। राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "बच्चा कितना भी बड़ा क्यों ना हो जाए वह मां-बाप और अभिभावकों के लिए सदा बच्चा ही रहता है। नीतीश चाचा सही तो कह रहे हैं कि तेजस्वी अभी बच्चा है।

एक अन्य ट्वीट में तेजस्वी ने नीतीश पर निशाना साधते हुए लिखा, नीतीश जी आप आदरणीय हैं इसलिए पलटकर मैं आपको 'बूढ़ा' तो नहीं कहूंगा, लेकिन चाचा आपके द्वारा जनादेश की ठगी करने के बाद अगले दिन विधानसभा में इस बच्चे के सामने आपका मुंह लटका हुआ था और उस दिन इस बच्चे द्वारा पूछे गए एक भी सवाल का जवाब आपने अभी तक नहीं दिया है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक संवाददाता सम्मेलन में तेजस्वी के विषय में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा था, तेजस्वी तो अभी बच्चा है। इस बयान पर पलटवार करते हुए राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने सोमवार को कहा था, तेजस्वी बच्चा नहीं, आपका भी चच्चा है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

altimg
Today in history

Posted on 27th Oct 2023

रत्न और आदमी
Posted on 4th Mar 2017
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india