पटना, 02 फरवरी, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आरजेडी प्रमुख लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने एक नए आंदोलन की घोषणा की ।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने बीते शुक्रवार को बिहार के शिवहर से 'बदलाव यात्रा' शुरू की। इस यात्रा के लिए तेज प्रताप के कुल 5 घंटे देरी से किसान मैदान पहुंचने के बावजूद भीड़ वहां थमी रही। यहां पहुंचकर उन्होंने पहले शंख बजाया और कहा कि महाभारत शुरू हो गया है। हम जेपी आंदोलन के बाद लालू मूवमेंट चलाएंगे।
तेज प्रताप ने आगे कहा कि सूबे में कहीं भी विकास नहीं दिखाई पड़ता। इसके अलावा उन्होंने छात्र, महिला, गरीब, युवा और बेरोजगारों को लेकर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यहां पर प्रशासन का किसी को कोई खौफ नहीं है। अपराधी दिन दहाड़ घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं। वहीं इससे पहले उन्होंने एक ट्वीट में लिखा था- 'तख़्त बदल दो, ताज बदल दो, जुमलेबाजों का ये राज बदल दो।' युवाओं को ठगने वाली इस निक्कमी सरकार को बदलने के लिए कल से शुरू हो रही बदलाव यात्रा का हिस्सा बनिए।
No comments found. Be a first comment here!