नई दिल्ली , 30 अप्रैल (वीएनआई)| इंडियन प्रीमियर लीग के 26वें मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स ने शुरुआती झटकों से उबरते हुए आज फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे मुक़ाबले में कोलकाता नाइट राइर्ड्स के सामने 187 रनों का लक्ष्य रखा है।
दिल्ली ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 186 रन बनाए। इसमें करुण नायर के सबसे अधिक 68 तथा आईपीएल में पदार्पण कर रहे सैम बिलिंग्स के 54 रन शामिल हैं। इसके अलावा कार्लोथ ब्राथवेट ने भी तूफानी अंदाज में 34 रनों का योगदान दिया। दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। उसने 32 रन के कुल योग पर ही क्विंटन डी कॉक (1), श्रेयस अय्यर (0) और संजू सैमसन (15) के विकेट गंवा दिए थे लेकिन इसके बाद नायर और बिलिंग्स ने चौथे विकेट के लिए 105 रनों की नायाब साझेदारी कर न सिर्फ दिल्ली को मुश्किल से निकाला बल्कि उसे सम्मानजनक योग दिया।
नायर 137 के कुल योग पर आउट हुए। नायर ने 50 गेंदों की पारी में नौ चौके और एक छक्का लगाया। इसी योग पर दिल्ली ने अपने एक और विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस मौरिस (0) को गंवा दिया लेकिन उनके बाद बिलिंग्स का साथ देने आए कार्लोस ब्राथवेट ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 11 गेंदों पर तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से 34 रन बनाए। बिलिंग्स का विकेट 174 के कुल योग पर गिरा। बिलिंग्स ने 34 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाए। ब्राथवेट को उनके हमवतन आंद्रे रसेल ने आउट किया। कोलकाता की ओर से उमेश यादव औ्र रसेल ने तीन-तीन सफलता हासिल की जबकि सुनील नरेन ने एक विकेट लिया।