सिलचर, 16 अप्रैल, (वीएनआई) असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन के मुद्दे पर जारी राजनीतिक बवाल के बीच भारतीय जनता पार्टी के महासचिव राम माधव ने कहा कि जुलाई में एनआरसी जारी होगा।
भाजपा महासचिव राम माधव ने सिलचर में कहा कि जुलाई के अंत में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टरजारी किया जाएगा। नागरिकता (संशोधन) विधेयक भी तब तक आ जाएगा। इन दोनों के आने के बाद, विदेशियों से संबंधित मुद्दे हल हो जाएंगे। गौरतलब है एनआरसी और नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर सरकार और विपक्षी दल आमने-सामने है। इससे पहले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह कहते रहे हैं कि भाजपा सरकार देशभर में एनआरसी लाएगी और देश के 'हर एक हिन्दू शरणार्थी' को नागरिकता प्रदान करेगी।
No comments found. Be a first comment here!