नई दिल्ली, 18 अप्रैल, (वीएनआई) महाराष्ट्र की राजनीती में एनसीपी नेता अजीत पवार की बगावती मूड को लेकर जारी अटकलों के बीच शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने भी अटकलों को और हवा दे दी है।
सुप्रिया सुले ने यह कहकर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है कि आने वाले 15 दिनों में महाराष्ट्र और दिल्ली में बड़ा राजनीतिक विस्फोट होने वाला है। हालांकि, उनका इशारा किस तरफ अभी पूरी तरह से साफ नहीं है। गौरतलब है अजीत पवार को ही इस बयान के पीछे कारण माना जा रहा है। वहीं कई विधायकों ने भी अजीत पवार का समर्थन कर सियासी हवा को और तेज कर दी है।
No comments found. Be a first comment here!