नोएडा 5 अप्रैल (वीएनआई) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने महत्वकांक्षी योजना 'स्टैंड अप इंडिया' लांच की। इस स्कीम के तहत एससी, एसटी और महिलाओं को आसान शर्तों पर लोन देकर बिजनेस में मदद की जाएगी जिसमे 10 लाख रुपये से एक करोड़ रुपये के बीच कर्ज देकर इन वर्ग के लोगों को उद्यमशीलता को बढ़ावा दिया जायेगा है। प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एक वेबसाइट भी लॉन्च की। साथ ही उन्होने मुद्रा योजना के तहत 5100 ई-रिक्शा बांटा। इनमें से 10 लोगों को प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से ई-रिक्शा की चाबी दी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश को आगे बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे काम करना जरूरी हैं, स्टैंडअप योजना से दलित और आदिवासी युवाओं को नए मौके मिलेंगे और दलित-आदिवासी युवा सम्मान के साथ जीकर नया बदलाव लाएंगे, प्रधानमंत्री ने इस मौके पर स्टैंड अप इंडिया की खूबियां बताईं। उन्होंने कहा, "दलित वे लोग हैं जिन्हें अवसर नही मिला। अगर इन्हें अवसर मिलेगा तो वे भी उत्तम काम कर सकते हैं। स्टैंड अप इंडिया से अब नौकरी मांगने वाला नौकरी देने वाला बन जाएगा।"
पीएम मोदी ने कहा कि बाबू जगजीवन राम की जयंति पर लॉन्च की जा रही स्टैंड अप इंडिया स्कीम हर भारतीय को मजबूत कर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होने में मदद करेगी.उन्होंने कहा, "बाबू जगजीवन राम की जयंती पर पिछली सरकारों ने कोई कार्यक्रम किया हो, यह मुझे याद नहीं है। ऐसा पहली बार हो रहा है कि जब उनकी जयंती पर कोई कार्यक्रम लांच किया जा रहा है।" उन्होंने कहा कि इस स्कीम के जरिए हम रोजगार निर्माता उद्दयमियों को आगे बढ़ाएंगे.
नोएडा के सेक्टर-62 में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली, उप्र के राज्यपाल राम नाईक, केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा, केंद्रीय मंत्री रामशंकर कठेरिया सहित कई लोग मौजूद थे। इनके अलावा पीएम के मंच पर भाजपा के 17 दलित सांसद मौजूद थे।
इससे पहले मोदी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर ई-रिक्शा के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने ई-रिक्शा पाने वालों से चाय पर चर्चा भी की।