नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायालय में नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा दायर की गई याचिका पर आज सुनवाई होगी।
गौरतलब है दिल्ली हाई कोर्ट ने 2011-12 के नेशनल हेराल्ड से जुड़े मामले को फिर से खोले जाने के खिलाफ दायर याचिका पर 10 सितंबर को राहत देने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसपर आज सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा। गौरतलब है कि राहुल और सोनिया गांधी यंग इंडिया में प्रमुख स्टॉकहोल्डर है। वहीं यंग इंडिया ने एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया है। नेशनल हेराल्ड अखबार एजीएल द्वारा प्रकाशित होता है। वर्ष 2011 में कांग्रेस ने कंपनी को 90 करोड़ का कथित लोन देकर इसकी देनदारियों को अपने पास कर लिया था। फिर पांच लाख रुपये से यंग इंडियन कंपनी बनाई थी, जिसमें सोनिया गांधी और राहुल की 38-38 फीसद हिस्सेदारी तय हुई थी।
राहुल गांधी और सोनिया गांधी की याचिका पर सर्वोच्च न्यायलय के जज जस्टिस एके सीकरी एवं जस्टिस एस अब्दुल नजीर की पीठ सुनवाई करेंगे। वहीं इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नान्डिस ने भी याचिका दायर की थी, उनकी याचिका पर भी आज सुनवाई होगी। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने पहले ही सर्वोच्च न्यायलय में एक कैवियट दायर कर रखी है, जिसमे कहा गया है कि अगर कोर्ट इस मामले में कोई भी सुनवाई करती है तो उनका भी पक्ष सुना जाए।
No comments found. Be a first comment here!