मुंबई, 1 जून (वीएनआई)| देश के शेयर बाजारों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 8.21 अंक गिरकर 31,137.59 पर और निफ्टी 5.15 अंक की गिरावट के साथ 9,616.10 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 28.71 अंकों की गिरावट के साथ 31,117.09 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,213.12 के ऊपरी और 31,062.02 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 17.7 अंक की गिरावट के साथ 9,603.55 पर खुला ।