गुरदासपुर, 06 सितम्बर, (वीएनआई) पंजाब के गुरदासपुर के बाटला में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 23 लोगों की मौत के बाद गुरदासपुर से भाजपा सांसद सनी देओल घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे थे। वहीं इस हादसे में 30 से अधिक लोग घायल हो गए।
सनी देओल ने पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट में 23 लोगों की मौत की खबर पर दु:ख जताया। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए आदेश दे दिए गए हैं। ज्यूडिशियल जांच में जो भी सामने आएगा, उस अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले सनी देओल ने इस घटना पर ट्वीट कर लिखा, 'बटाला में पटाखा फैक्ट्री में लगी आग से जान-माल के नुकसान के बारे में जानकार बहुत दुःख हुआ, जिला उपायुक्त से बात की, जिला प्रशासन राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल की टीम मौके पर कार्यरत हैं। गौरतलब है राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और कई नेताओं ने इस घटना पर शोक जताया।
No comments found. Be a first comment here!