नई दिल्ली, 01 अक्टूबर, (वीएनआई) भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने बीते सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी को सुझाव दिया है कि वह कड़वी सच्चाई को सुनने का धैर्य अपने अंदर लाएं।
भाजपा स्वामी ने कहा कि प्रधानमंत्री को नाखुश करने वाली सच्चाई को सुनने की आदत डालनी चाहिए नाकि अपनी सरकार के अर्थशास्त्रियों को डराना चाहिए। अगर प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर लाना चाहते हैं तो उन्हें ऐसे सच को सुनने का धैर्य रखना चाहिए जोकि उन्हें खुश करने वाला ना हो।
स्वामी ने आगे कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार को चला रहे हैं, ऐसी हालात में मुश्किल से ही कोई सरकार के खिलाफ बात कर सकता है। प्रधानमंत्री को ऐसे लोगों को प्रोत्साहित करना चाहिए जोकि कह सके कि नहीं इस तरह से यह काम नहीं हो सकता है। लेकिन मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री के भीतर अभी तक यह प्रवृत्ति नहीं आ सकी है।
स्वामी ने आगे कहा कि आज के समय में हमे अर्थव्यवस्था के लिए ऐसी नीति चाहिए जो छोटे कार्यकाल के लिए हो, मध्य काल के लिए और लंबे समय के लिए अलग-अलग हो। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। मुझे डर है कि सरकार ने जिन अर्थशास्त्रियों को चुना है वह प्रधानमंत्री से सच बोलने से डरते हैं, जबकि प्रधानमंत्री खुद सिर्फ माइक्रो प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!