नई दिल्ली, 31 अगस्त, (वीएनआई) शुक्रवार को जारी जीडीपी के आंकड़े के बाद केंद्र की मोदी सरकार को आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका लगा है, वहीं इसी बीच भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने आर्थिक नीति पर सवाल उठाए हैं।
सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, यदि कोई नई आर्थिक नीति नहीं लाई जाती है तो 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था को गुडबाय कहने के लिए तैयार हो जाइए। अकेले केवल साहस या केवल ज्ञान चरमराती अर्थव्यवस्था को नहीं बचा सकते हैं। इसके लिए दोनों की जरूरत है। आज हमारे पास दोनों में से कुछ नहीं है।
गौरतलब है शुक्रवार को जारी किये गए आकंड़ो के अनुसार पहली तिमाही में जीडीपी 5.8 फीसदी से घटकर 5% रह गई है जो कि पांच साल के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। वहीं वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान देश के सामने 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था का लक्ष्य रखा था। जिसे प्रधानमंत्री मोदी ने भी कहा था कि यदि हम सब मिलकर काम करेंगे तो यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
No comments found. Be a first comment here!