प्योंगयांग 02 मई (वीएनआई) एक तरफ दुनियाभर के कई देश जहाँ कोरोना वायरस के प्रकोप से आहत है वहीँ दूसरी ओर अपने स्वास्थ्य को लेकर जारी अटकलों पर नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने विराम लगाते हुए तीन हफ्तों बाद सार्वजनिक तौर पर जनता के सामने आए हैं।
नॉर्थ कोरिया की ओर से आज अपने नेता किम जोंग उन की जो तस्वीरें जारी हुई हैं। उसमे तानाशाह किम को एक फर्टिलाइजर फैक्ट्री में उद्घाटन करने पहुंचे हैं। यह फैक्ट्री राजधानी प्योंगयांग के करीब सुनचोन में हैं। वहीँ इन तस्वीरों में किम के साथ कुछ अधिकारी और उनकी बहन भी नजर आ रही हैं।
गौरतलब है पिछले कुछ दिनों से उन्हें लेकर तमाम तरह की आशंकाए लगाई जा रही थीं। वहीँ ऐसी खबरें थीं कि किम गंभीर रूप से अस्वस्थ हैं और एक सर्जरी के बाद उनकी हालत अस्थिर है।
No comments found. Be a first comment here!