नई दिल्ली, 22 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव में जहाँ तीसरे चरण का प्रचार थम चुका है, वहीं अगले चरणों के प्रचार के लिए आज सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी रायबरेली में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगी। जबकि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी में आज रोड शो के साथ नुक्कड़ सभाएं करेंगे।
गौरतलब है तीसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले जाएंगे। तीसरे चरण में यूपी की रामपुर लोकसभा सीट भी शामिल है, जहां से भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा और महागठबंधन के उम्मीदवार आजम खान चुनाव लड़ रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!