जम्मू कश्मीर, 23 दिसंबर, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर में हाल ही में संपन्न हुए स्थानीय निकाय चुनाव में गुपकर गठबंधन के शानदार प्रदर्शन के बाद नेशनल कांन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि इस चुनाव ने यह साबित कर दिया है कि आप नेशनल कॉन्फ्रेंस के खिलाफ चाहे जो करिए लेकिन आप उसके अस्तित्व को मिटा नहीं सकते हैं। एनसी को सिर्फ ऊपरवाला या फिर जनता ही खत्म कर सकती है। आप चाहे जितना झूठ फैलाएं, फर्जीवाड़ा करें लेकिन सच सामने आकर रहता है।
उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हमे इस बात को भी स्वीकार करना होगा कि हमारे संगठन में कुछ कमजोरियां भी हैं। हम कुछ सीटों पर चुनाव जीतने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन वहां हमे जीत नहीं मिल सकी। इस हार के साथ ही मुझे नहीं लगता है कि भाजपा सरकार जल्द जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के बारे में सोचेगी। अगर भाजपा सरकार को लोकतंत्र में भरोसा होता तो इन लोगों ने अबतक चुनाव का ऐलान कर दिया होता। लिहाजा अभी हमारे पास संगठन को मजबूत करने का समय है।