मेक्सिको सिटी, 3 फरवरी (वीएनआई)| मेक्सिको के विदेश संबंधों के मंत्री लुइस विडेगरे अपने अमेरिकी दौरे पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के साथ राजनयिक संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकाकत करेंगे।
विडेगरे की गुटेरेस की मुलाकात की भी योजना है। वह संयुक्त राष्ट्र में मेक्सिको की प्राथमिकताओं को उठाएंगे और मौजूदा अंतर्राष्ट्रीय संदर्भ के परिपेक्ष्य में मौजूदा चुनौतियों पर भी चर्चा करेंगे। समाचार एजेंसी के मुताबिक, मेक्सिको के अधिकारियों की मेक्सिको, अमेरिका संबंधों को लेकर अमेरिका सोसाइटी/काउंसिल ऑफ अमेरिकाज (एएस/सीओए) के सदस्यों से भी चर्चा करेंगे।