नई दिल्ली, 13 अप्रैल, (वीएनआई) आज से शुरू हो रहे रायसीना संवाद के छठे संस्करण का प्रधानमंत्री मोदी आज उद्घाटन करेंगे। वहीं कोरोना महामारी की वजह से यह संस्करण 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के बीच ऑनलाइन होगा।
विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे और रवांडा के राष्ट्रपति पॉल कागमे और डेनमार्क के प्रधान मंत्री मेट्टे फ्रेडरिकसेन अतिथि के रूप में उद्घाटन सत्र में शामिल होंगे। मंत्रालय ने आगे कहा कि ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन भी बाद के इस सत्र में इस सम्मेलन में भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में स्वीडन के पूर्व प्रधानमंत्री कार्ल बिल्ट, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व प्रधानमंत्री एंटिनी अबॉट, न्यूजीलैंड की पूर्व प्रधानमंत्री हेलन क्लार्क के अलावा पुर्तगाल, रोमानिया, सिंगापुर, नाइजीरिया, जापान, इटली, स्वीडन, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, चिली, मालदीव्स, ईरान, कतर और भूाटान के पूर्व मंत्रियों का समूह भी हिस्सा लेगा।
गौरतलब है इस संवाद का आयोजन विदेश मंत्रालय और ऑब्जर्वर रिसर्ज फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है जिसमें विश्व के कई दिग्गज नेता व गणमान्य व्यक्ति हिसा लेंगे। वहीं इसके कुल 50 सत्र आयोजित किए जाएंगे जिसमें 50 देशों और बहुपक्षीय संगठनों के 150 स्पीकर हिस्सा लेंगे। जबकि इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए 80 देशों के 2000 से ज्यादा सहभागी पहले ही अपना पंजीकरण करा चुके हैं।