नई दिल्ली, 07 अप्रैल, (वीएनआई) देश में कोरोना संकट से निपटने के लिए मोदी सरकार द्वारा सांसदों की सैलरी में 30 फीसदी कटौती करने के फैसले का कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने समर्थन करते हुए सरकार को पांच सुझाव दिए है।
सोनिया गाँधी ने कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को चिट्ठी लिखकर कुछ सुझाव दिए हैं और उनपर अमल करने की अपील की है। सोनिया गांधी ने 5 सुझाव देते हुए कहा पहला सरकार एवं सरकारी उपक्रमों द्वारा मीडिया विज्ञापनों- टेलीविजन, प्रिंट एवं ऑनलाईन विज्ञापनों पर दो साल के लिए रोक लगा यह पैसा कोरोना संकट से जूझने में लगाया जाए। दूसरा 20,000 करोड़ रु. की लागत से बनाए जा रहे 'सेंट्रल विस्टा' ब्यूटीफिकेशन एवं कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट को स्थगित किया जाए। तीसरा भारत सरकार के खर्चे के बजट (वेतन, पेंशन एवं सेंट्रल सेक्टर की योजनाओं को छोड़कर) में भी इसी अनुपात में 30% की कटौती की जाए। चौथा 'पीएम केयर्स फंड' की पूरी राशि को 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत फंड' में ट्रांसफर किया जाए। पांचवा राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों, राज्य के मंत्रियों तथा नौकरशाहों द्वारा की जाने वाली सभी विदेश यात्राओं को स्थगित किया जाए।
गौरतलब है पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष के नेताओं से बात की थी और कोरोना वायरस से निपटने के लिए सुझाव मांगे थे।
No comments found. Be a first comment here!