नई दिल्ली, 14 अक्टूबर (वीएनआई)| कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बीते शुक्रवार को इशारों में कहा कि उनके बेटे राहुल गांधी जल्द ही पार्टी के मुखिया की जिम्मेदारी संभालेंगे।
सोनिया ने समाचार चैनल एनडीटीवी से बातचीत में इस ओर इशारा किया। सोनिया ने चैनल के कार्यक्रम पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी पर लिखी किताब के तीसरे संस्करण के विमोचन से इतर यह बात कही। उन्होंने कहा, "आप यह काफी दिनों से पूछ रहे हैं और अब यह होने जा रहा है।"
राहुल गांधी ने हालांकि इस मुद्दे पर बात करने से इनकार कर दिया। वह इससे इतर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के मुद्दे पर पहुंच गए। राहुल गांधी इस महीने के अंत तक अपनी मां का स्थान ले सकते हैं। इस समय पार्टी राज्य अध्यक्षों, केंद्रीय समिति के सदस्यों को नियुक्त करने में लगी है। कांग्रेस में फैसले लेने वाली कार्यसमिति जल्द ही बैठक करेगी और नए अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव की तारीख पर चर्चा करेगी।
No comments found. Be a first comment here!