नई दिल्ली, 19 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक संकट के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई।
सोनिया गाँधी के आवास पर आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। महाराष्ट्र में राजनीतिक घटनाक्रम पर पार्टी की आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष ने अहमद पटेल, एके एंटनी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। इससे पहले दिल्ली में आज कांग्रेस अध्यक्ष से एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने भी मुलाकात की है। पवार ने सोनिया से मुलाकात के बाद कहा कि आज कांग्रेस पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती कार्यक्रम में व्यस्त है इसलिए सरकार बनाने पर कोई चर्चा नहीं हुई। सूत्रों के अनुसार अब एक-दो दिनों में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं के बीच मीटिंग होगी। मीटिंग में तय किए गए ड्राफ्ट पर दोनों पार्टी फैसला लेंगे।
No comments found. Be a first comment here!