नई दिल्ली, 23 अगस्त, (वीएनआई) लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और राजद नेता तेज प्रताप यादव ने आरोप लगाया है कि भाजपा और आरएसएस उनकी हत्या की साजिश रच रही है।
बिहार के पूर्व स्वास्थ मंत्री तेज प्रताप ने कहा कि जब मैं महुआ जा रहा था तो हथियारबंद एक व्यक्ति ने मेरा हाथ पकड़ लिया और वह छोड़ने का नाम नहीं ले रहा था। यह आरएसएस और भाजपा की मुझे मारने की साजिश है। विधायक और मंत्री यहां सुरक्षित नहीं हैं, आखिर आम आदमी कैसे सुरक्षित होगा, हमलावर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
गौरतलब है कि तेज प्रताप की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था, जब एक व्यक्ति जिसके पास पिस्टल थी उसने तेज प्रताप का हाथ पकड़कर उन्हें खींचने की कोशिश की थी। हालांकि मौके पर तुरंत ही सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया था। जिस वक्त यह घटना हुई तेज प्रताप बिहार के महुआ में अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करने जा रहे थे।
No comments found. Be a first comment here!