मुंबई, 24 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में शनिवार सुबह से तेजी से बदल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच एनसीपी के बागी अजित पवार ने कहा मैं एनसीपी में ही हूं, शरद पवार हमारे नेता, बीजेपी के साथ स्थिर सरकार देंगे।
उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि मैं एनसीपी में ही हूं और शरद पवार हमारे नेता हैं, बीजेपी-एनसीपी का गठबंधन राज्य में अगले 5 सालों के लिए स्थिर सरकार देगा। राज्य और आम लोगों के कल्याण के लिए हमारी सरकार गंभीरता से काम करेगी, वहीँ अजित पवार के ट्वीट से साफ है कि वो बीजेपी का साथ नहीं छोड़ने वाले हैं।
गौरतलब है भाजपा को उम्मीद है कि वो बड़ी आसानी से फ्लोर टेस्ट में बड़ी आसानी से बहुमत साबित कर देगी तो वहीं एनसीपी-शिवसेना को पूरी उम्मीद है कि जीत भाजपा बहुमत साबित नहीं कर पाएगी। इससे पहले मुंबई में आज भाजपा की हुई बैठक के बाद भाजपा ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता ने बहुमत दिया था, लेकिन शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है, महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद लोगों में आनंद का माहौल है और हम बहुमत साबित करने में सफल होंगे।
No comments found. Be a first comment here!