प्रधानमंत्री मोदी ने कहा उनको मलाई की चिंता, हमें देश की भलाई की चिंता

By Shobhna Jain | Posted on 30th Mar 2019 | राजनीति
altimg

आलो, 30 मार्च, (वीएनआई) आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने आज अरुणाचल प्रदेश में एक रैली में कांग्रेस पर जमकर हमला बोलते हुए उनको केवल मलाई की चिंता रहती है और हमें देश की भलाई की रहती है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अरुणाचल प्रदेश के आलो में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की चाहे दिल्ली में सरकार हो या फिर किसी राज्य में, इनकी करप्शन से हमेशा मजबूत साठगांठ रही है। उनके नेता गरीबों की थाली चुराते हैं, उनके दिल्ली में बैठे नेता इनकम टैक्स चुराते हैं। अखबार चलाने के लिए दी गई जमीन से लाखों रुपये किराया कमाता है। रक्षा सौदों में दलाली खाता है। खुद वो जमानत पर हैं, जो बेल पर हैं, वो चौकीदार को गाली दे रहे हैं। 

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, न ये देश के जवान की चिंता करते हैं और न ही नौजवान की चिंता करते हैं। भारत जब भी बड़ी सफलता हासिल करता है तो नामदारों और उनके दरबारियों के चेहरे लटक जाते हैं। बस रोना बाकी रह जाता है। उन्होंने कहा कि उनको केवल मलाई की चिंता रहती है और हमें देश की भलाई की रहती है। मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश बीजेपी के लिए सौभाग्य लाने वाला प्रदेश रहा है। उत्तर पूर्व में कमल खिलने का सिलसिला यहीं शुरू हुआ था। उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि 2019 में भी आप अरुणाचल में पेमा खांडू और केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में मदद करेंगे।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

पर्यावरण
Posted on 22nd Apr 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india