रायबरेली, 11 अप्रैल, (वीएनआई) पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज रायबरेली लोकसभा सीट से पांचवीं बार नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के अलावा रॉबर्ट वाड्रा, रेहान और मिराया वाड्रा भी मौजूद रहे।
सोनिया गांधी ने नामांकन दाखिल करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को चेतावनी देते हुए कहा कि 2004 मत भूलिए। उन्होंने यह भी कहा 'वाजपेयी भी अजेय थे लेकिन हम जीते। गौरतलब है कि 2004 में सभी सियासी पंडितों के दावों को खारिज करते हुए कांग्रेस ने वाजपेयी सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया था। गौरतलब है सोनिया गांधी रायबरेली सीट से चार बाद सांसद रह चुकी हैं। रायबरेली सीट गांधी परिवार का मजबूत गढ़ रही है और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कर्मभूमि मानी जाती है।
वहीं सोनिया के साथ राहुल गांधी ने मीडिया से बातचीत में एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी को खुली बहस की चुनौती देते हुए कहा, भारतीय इतिहास में ऐसे कई लोग रह हैं जो यह सोचते थे कि वह अजेय हैं और भारत के लोगों से बड़े हैं। मोदी ने 5 साल में भारत के लोगों के लिए कुछ नहीं किया। वह बस इतना बता दें कि उन्होंने अनिल अंबानी को ठेका कैसे दिया?' इससे पहले सोनिया गांधी ने पर्चा दाखिल करने से पहले हवन और फिर रोड शो किया।
No comments found. Be a first comment here!