भुवनेश्वर, 1 जुलाई । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शनिवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का क्रियान्वयन सहज और सभी के लिए लाभप्रद होना चाहिए।
पटनायक ने ट्वीट कर कहा, "जीएसटी का क्रियान्वयन सहज होना चाहिए और इससे आम लोगों, व्यापारियों, वाणिज्य एवं उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लिए सभी संदेहों को दूर करने वाला होना चाहिए।"
उन्होंने जीएसटी लागू होने पर लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ओडिशा ने इस सुधार को हकीकत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जीएसटी को शुक्रवार मध्यरात्रि से देशभर में लागू हो गया।
प्रख्यात रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने इस अवसर पर पुरी समुद्र तट पर नई कर प्रणाली के स्वागत में एक कलाकृति बनाई।--आईएएनएस