मुंबई, 2 फरवरी (वीएनआई)। देश के शेयर बाजार आज उतार-चढ़ाव के बीच तेजी के साथ बंद हुए। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 84.97 अंकों की तेजी के साथ 28,226.61 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 17.85 अंकों की तेजी के साथ 8734.25 पर बंद हुआ।
बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.19 अंकों की बढ़त के साथ 28,167.83 पर खुला। दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 28,299.92 के ऊपरी और 28,070.81 अंकों के निचले स्तर को स्पर्श किया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.35 अंकों की बढ़त के साथ 8,724.75 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,757.60 अंकों के ऊपरी और 8,685.80 अंकों के निचले स्तर को छुआ।