नई दिल्ली, 11 अगस्त, (वीएनआई) संसद के जारी मानसून सत्र के दौरान लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के लोकसभा सांसद अधीर रंजन चौधरी को बीते गुरुवार को सस्पेंड करने को लेकर कांग्रेस संसदीय दल की नेता सोनिया गाँधी ने सभी कांग्रेस सांसदों की बैठक बुलाई है।
संसदीय दल की इस बैठक में अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा से सस्पेंड किए जाने के मुद्दे पर चर्चा होगी। यह बैठक संसद में सीपीपी ऑफिस के भीतर बुलाई गई है। गौरतलब है जबतक विशेषाधिकार समिति अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर देती है, तबतक अधीर रंजन सस्पेंड रहेंगे। गौरतलब है बीते गुरुवार की शाम को संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अधीर रंजन चौधरी को सस्पेंड करने के लिए प्रस्ताव पेश किया था, उन्होंने कहा था कि जब भी प्रधानमंत्री या मंत्री बहस के दौरान बोलते हैं तो वह सदन में बाधा खड़ी करते हैं। इस प्रस्ताव को ध्वनि मत से पास कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!