नई दिल्ली, 05 जून, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी ने आज विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर सबको बधाई देते हुए एक वीडियो ट्वीट कर बायोडायवर्सिटी की बात की।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमारा ग्रह और पर्यावरण बहुत अमूल्य है, "वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे" के मौके पर हमें ये संकल्प लेना चाहिए कि हम इस ग्रह को स्वच्छ रखें, पर्यावरण के साथ मिलकर चलने पर ही हमें बेहतर भविष्य मिल सकता है, उन्होंने कहा कि प्रकृति के साथ प्रेम और सौहार्द के साथ रहने से सुन्दर भविष्य का रास्ता खुलेगा। इसी के साथ ही अपने ट्विटर अकाउंट में पीएम मोदी ने मन की बात का वीडियो भी शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बायो डायवर्सिटी यानी जैव-विविधता की बात कह रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!