नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के भाषण को बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने झूठ करार दिया है।
स्मृति ईरानी ने राहुल गाँधी के भाषण के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम सभी ने आज लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा प्रचारित झूठ को देखा, उनके पास कोई सबूत नहीं, लेकिन नकारात्मक राजनीति है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अपनी नकारात्मक राजनीति की कीमत लगातार चुनावों में हारकर चुका रहे हैं।
गौरतलब है राहुल गांधी ने अपने भाषण के दौरान कहा कि पूरे देश ने अभी देखा है। मैंने प्रधानमंत्री के बारे में साफ-साफ बोला है और प्रधानमंत्री अपनी आंख मेरी आंख में नहीं डाल सकते हैं। कभी इधर देख रहे थे, कभी उधर देख दे रहे थे। देश को समझ आ गई है बात। राहुल ने अपने भाषण में राफेल के दाम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और रक्षामंत्री पर हमला बोला। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री जी के दबाव में आकर निर्मला सीतारमण जी ने देश से झूठ बोला। राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद को देश का चौकीदार कहा लेकिन अमित शाह के पुत्र की कंपनी की हजारो गुना तरक्की पर कुछ नहीं बोले। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ सूट बूट वाले 15-20 लोगों से बात करते हैं। गरीबों की बात नहीं पहुंचती है।
No comments found. Be a first comment here!