नई दिल्ली, 23 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 566/8 रन पर घोषित की, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 31/1 रन बना लिए थे, भारत के लिए कोहली ने दोहरा शतक (200) और आश्विन ने शतक (113) बनाया।
2. भारत के युवा टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने वेस्टइंडीज की धरती पर दोहरा शतक जड़कर विदेशी जमीं पर शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने।
3. इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 314/4 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के लिए कप्तान कुक (105) और जोए रुट नाबाद (141) शतक जड़ा।
4. एटीपी चैलेंजर टूर्नामेंट में भारत के युवा टेनिस खिलाड़ी रामकुमार ने कीवी खिलाड़ी जोस स्टाथम को 2-6, 6-4, 7-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
5. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पटना पाइरेट्स को 29-22 से हराया, वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले बंगाल वॉरियर्स ने यू मुम्बा को 31-27 से हराया।