नई दिल्ली, 29 अगस्त, (वीएनआई) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा जम्मू कश्मीर को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उनपर तीखा हमला बोला है।
महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान को राहुल गांधी से मदद मिली है। उन्होंने कहा कि जब केंद्रीय गृह मंत्री देश में एक झंडा, एक संविधान की बात कर रहे हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस को राहुल गांधीं इस तरह का इशारा कर रहे हैं और राय दे रहे हैं जिससे कि देश का बंटवारा हो।
स्मृति ईरानी ने आगे कहा देश के लिए यह अच्छा होगा अगर राहुल गांधी अलगाववादियों में आग फैलाना बंद करें। भारत के लिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उसके पास ऐसा नेता है जोकि तिरंगे के बारे में ज्यादा नहीं सोचता है, वह तिरंगे को को कमतर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें दुश्मन देश में पसंद किया जा रहा है। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं कांग्रेस से अपील करती हूं कि वह जम्मू कश्मीर और लद्दाख को देश का अभिन्न अंग समझे। यहां पर जो लोग रहते हैं वह यहां पर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकास देखना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!