नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्लीवासियों को खास तोहफा देते हुए 200 यूनिट तक बिजली फ्री करने की घोषणा की है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा, दिल्ली में, जो 200 यूनिट तक बिजली की खपत करते हैं, उन्हें अपने बिजली के बिल का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें बिजली का कोई बिल नहीं चुकाना होगा। 201-400 यूनिट तक बिजली इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को लगभग 50 फीसदी सब्सिडी दी जाएगी।
केजरीवाल ने आगे कहा, अभी तक दिल्ली में रहने वाले लोगों को 200 यूनिट तक बिजली के लिए 622 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, लेकिन अब ये बिल्कुल फ्री होगा। 250 यूनिट के लिए उन्हें 800 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, अब वो 252 रुपये का भुगतान करेंगे। 300 यूनिट के लिए वो 971 रुपये का भुगतान करते थे, अब उन्हें 526 रुपये का भुगतान करना होगा। 400 इकाइयों के लिए, उन्हें 1320 रुपये का भुगतान करना पड़ता था, अब वो 1075 रुपये का भुगतान करेंगे। वहीं केजरीवाल सरकार का दावा है कि इस फैसले का सीधा फायदा दिल्ली के 32 से 33 लाख घरों को मिलेगा। जबकि एक दिन पहले डीईआरसी ने दिल्ली में बिजली बिल पर फिक्स चार्ज घटाने का ऐलान किया था।
No comments found. Be a first comment here!