शाहजहांपुर, 13 सितम्बर, (वीएनआई) यौन शोषण के आरोपों से घिरे पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद से एसआईटी ने बीते गुरुवार को पूछताछ की है। वहीं एसआईटी ने आज उनके आश्रम को सीज कर दिया है।
एसआईटी ने स्वामी चिन्मयानंद से पूछताछ के बाद आज कार्रवाई करते हुए उन्हें बिना अनुमति के कहीं भी जाने पर रोक लगा दी है। गौरतलब है ये कार्रवाई छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों और तेल मालिश कराते हुए वायरल वीडियो वायरल होने के बाद हुई है। गौरतलब है अभी तक जांच में एसआईटी की टीम ने कई लोगों से पूछताछ की है और कई अहम सबूत भी जुटाये है। जांच टीम ने लॉकल पुलिस से भी अभी तक के केस की अपडेट ली। साथ ही पीड़ित छात्रा और उसके परिवार से भी कई घंटों तक अलग-अलग पूछताछ कर चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!