सिडनी, 02 जनवरी, (वीएनआई) भारत के कप्तान विराट कोहली ने चौथे टेस्ट से पहले कहा है कि सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार टेस्ट सीरीज जीतना काफी बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि इसी मैदान से उनकी कप्तानी में टीम में बदलाव के दौर की शुरुआत हुई थी।
गौरतलब है महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद कोहली ने 4 साल पहले इसी मैदान भारतीय टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी। तब भारतीय टीम रैंकिंग में 7वें नंबर पर थी और अब टेस्ट में शीर्ष स्थान पर हैं। वहीं चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत 2-1 की अजेय बढ़त के साथ बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी को अपने पास बरकरार रखना तय कर चुकी है।
कप्तान कोहली ने अंतिम टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा सिर्फ 4 साल हुए हैं मुझे कप्तानी संभाले। अगर ऐसा होता है तो यह शानदार होगा क्योंकि मैं तीसरी बार यहां टेस्ट दौरे पर आया हूं और मुझे पता है कि यहां जीतना कितना मुश्किल है। उन्होंने कहा, आप ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं लेकिन टीम के रूप में जीत दर्ज करना हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती रही है। ईमानदारी से कहूं तो पिछले दो दौरों के व्यक्तिगत प्रदर्शन किसी को याद भी नहीं हैं। कोहली ने कहा कि अंतिम टेस्ट जीतना प्रदर्शन में निरंतरता हासिल करने की तरफ एक और कदम बढ़ाना होगा।
कोहली ने आगे कहा, आपका नाम भले ही सम्मान के साथ बोर्ड पर लिखा हो लेकिन अगर आपकी टीम जीत दर्ज नहीं करती तो यह मायने नहीं रखता। अब तक यह बड़ी चीज है, बड़ी सीरीज जीत, सिर्फ मेरे लिए ही नहीं लेकिन पूरी टीम के लिए भी क्योंकि इसी स्थान पर हमने बदलाव के दौर की शुरुआत की थी। कोहली ने कहा कि उनकी टीम के लिए जीतना जुनून बन गया है। और यह जुनून होना चाहिए। कोहली ने कहा, 'अगर यह जुनून है तो एक-दो मैचों में नहीं रुकेगा।
No comments found. Be a first comment here!