कोहिमा, 22 फरवरी (वीएनआई)। नागालैंड के नए मुख्यमंत्री के रूप में नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के नेता शुरहोजेली लीजीत्सू ने आज पद की शपथ ली।
टी.आर.जेलियांग के इस्तीफे के बाद लीजीत्सू राज्य के 17वें मुख्यमंत्री बने हैं। राज्यापल पी. बी. आचार्य ने 81 वर्षीय लीजीत्सू और उनके मंत्रिमंडल के 11 सदस्यों को राजभवन में आयोजित एक समारोह में शपथ दिलाई। भाजपा के विधायक और जेलियांग सरकार में मंत्री रहे पेवांग कोनयाक मौजूदा सरकार में भी मंत्री हैं। उल्लेखनीय है कि जेलियांग ने निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किए जाने के विरोध में जनजातीय समुदाय के प्रदर्शन के आगे झुकते हुए रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद शुरहोजेले विधायक दल का नेता चुने गए।
राज्य की 60 सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ जनतांत्रिक गठबंधन सरकार में एनपीएफ सबसे बड़ा घटक है, जिसके 48 विधायक हैं। आठ निर्दलीय और भाजपा के चार विधायक भी गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं। यहां विपक्ष नहीं है। शुजहोजेले राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं हैं। वह उत्तरी अंगामी निर्वाचन क्षेत्र से आठ बार विधायक निर्वाचित हो चुके हैं। लेकिन उन्होंने 2013 का चुनाव नहीं लड़ा था।