नई दिल्ली, 11 अप्रैल, (वीएनआई) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में आज हो रहे मतदान के बीच एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा है कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनने की रेस में नहीं हैं। उन्होंने कहा कि विपक्ष का पहला लक्ष्य भारतीय जनता पार्टी को चुनाव हराना है।
शरद पवार ने कहा कि इस बार के चुनाव में कांग्रेस को 100 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं और चुनाव बाद ही गठबंधन निर्णय लेगा कि देश की पीएम कौन होगा, जिस तरह से देश की जनता ने मनमोहन सिंह को देश का पीएम स्वीकार किया था उसी तरह से कोई और चेहरा देश के प्रधानमंत्री के रूप में सामने आएगा। वहीं पवार से जब यह पूछा गया कि वो इंसान किस पार्टी का होगा तो पवार ने कहा कि वो कांग्रेस और उसके साथ शामिल पार्टी के बीच का होगा।
वहीं लोकसभा चुनाव 2019 के लिए आज पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिसमें बिहार की चार सीट, छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट, पश्चिम उत्तर प्रदेश की 8 सीट, ओडिशा की 4 सीट, असम की 5 सीट, जम्मू-कश्मीर की दो, महाराष्ट्र की 7 सीट और पश्चिम बंगाल की 2 सीटें शामिल हैं जबकि आंध्र प्रदेश और तेलंगाना समेत 9 ऐसे राज्य हैं, जहां पहले चरण में ही चुनाव खत्म हो जाएगा यानी अरुणाचल, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षदीप में सभी सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत आज ही ईवीएम में कैद हो जाएगी।
No comments found. Be a first comment here!