लखनऊ, 12 मार्च, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने आज पोस्टर मामले में योगी सरकार को फटकार लगाते हुए हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाने से इनकार कर दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने यह मामला तीन जजों की बेंच को भेज दिया है। जस्टिस उमेश उदय ललित और जस्टिस अनिरुद्ध बोस की अवकाशकालीन ने इस मामले को बड़ी बेंच को भेजने का फैसला सुनाया। इससे पहले याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई भी कानून राज्य सरकार के इस एक्शन को सही नहीं कहता है।
गौरतलब है नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के आरोपियों के खिलाफ यूपी सरकार ने सख्त रवैया अपनाते हुए पिछले दिनों राजधानी लखनऊ में जगह-जगह वसूली के पोस्टर्स लगा दिए गए थे, जिसपर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ऐतराज जताते हुए इन पोस्टर्स को हटाने का आदेश दिया था, जिसके खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
No comments found. Be a first comment here!