नई दिल्ली/मुंबई, 22 फरवरी (वीएनआई)| प्रवर्तन निदेशालय ने आज कहा कि उन्होंने 11,300 करोड़ रुपए के पीएनबी घोटाले मामले में नीरव मोदी की करोड़ों की संपत्ति के अलावा उनकी नौ लग्जरी कारें भी जब्त की हैं।
ईडी ने बुधवार को मुंबई स्थित 17 स्थानों पर तलाशी के दौरान एक रॉल्स रॉयस घोस्ट, जीएल श्रृंखला की दो मर्सिडीज बेंज, पॉर्श पैनामेरा, तीन होंडा, एक टोयोटा फॉर्चुनर और एक इनोवा जब्त की है। ईडी के एक अधिकारी ने कहा कि उन्होंने नीरव मोदी के 7.80 करोड़ रुपये के म्यूचुअल फंड और शेयर फ्रीज किए हैं और गीतांजलि समूह के मेहुल चोकसी के 86.72 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। ईडी ने मुंबई में उनके चार कंपनियों पर छापेमारी की। ईडी मोदी और चोकसी से जुड़ी 120 कंपनियों के फर्जी होने के संदेह पर जांच कर रही है।
ईडी की यह कार्रवाई बैंक घोटाले में उनकी कंपनियों के निदेशक और बैंक अधिकारियों सहित दो और अन्य के खिलाफ चल रही जांच के मद्देनजर हुई है।सीबीआई भी इस मामले की जांच कर रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि मोदी और चोकसी दोनों परिवार सहित इस साल जनवरी की शुरुआत में ही देश छोड़कर फरार हो गए थे। एफआईआर में दो पूर्व बैंक कर्मचारियों का भी नाम शामिल है, जो फर्जी लेन-देन में सीधे शामिल थे। पीएनबी को 4,886 करोड़ रुपये का कथित चूना लगाने के आरोप में सीबीआई की दूसरी एफआईआर में गीतांजलि समूह की तीन कंपनियां भी नामित है।
No comments found. Be a first comment here!