मुंबई, 29 नवंबर, (वीएनआई) महाराष्ट्र में कांग्रेस-एनसीपी के साथ गठबंधन सरकार बनने वाली शिवसेना अब भाजपा को एक और झटका देने की तैयारी कर रही है।
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि गोवा में एक नया राजनीतिक समीकरण आकार ले रहा है और जल्द ही महाराष्ट्र की तरह गोवा में चमत्कार हो सकता है। संजय राउत ने कहा ,गोवा फॉरवर्ड पार्टी के अध्यक्ष और राज्य के पूर्व डेप्युटी सीएम विजय सरदेसाई अपने तीन विधायकों के साथ शिवसेना के साथ गठबंधन करने जा रहे हैं। गोवा में एक नया राजनीतिक फ्रंट आकार ले रहा है, जैसा कि महाराष्ट्र में हो चुका है। जल्दी ही गोवा में आपको एक चमत्कार दिखाई देगा। वहीं इससे पहले राउत ने ट्वीट के जरिए भी बीजेपी पर तंज कसा।
No comments found. Be a first comment here!