नई दिल्ली, 19 जुलाई,, (वीएनआई) संसद के आज से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि लगता है कि देश के दलित, महिला, ओबीसी, किसानों के बेटे मंत्री बनने से कुछ लोग खुश नहीं हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने आज लोकसभा में अपने नए मंत्रिमंडल का परिचय देने के दौरान कहा, ''मैं सोच रहा था कि आज सदन में बड़ा ही उत्साह का वातावरण होगा क्योंकि बहुत बड़ी संख्या में हमारी महिला सांसद, दलित भाई, आदिवासी, किसान परिवार से सांसदों को मंत्री परिषद में मौका मिला है। मैंने सोचा था कि उनका परिचय करने का आनंद होता। लेकिन शायद देश की महिला, आदिवासी, दलित ओबीसी, किसानों के बेटे मंत्री बने ये बात कुछ लोगों को रास नहीं आती है। इसलिए तो देखिए उनका परिचय तक नहीं होने देते हैं। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी विपक्ष के हंगामे के खिलाफ आपत्ति जताई।
No comments found. Be a first comment here!