नई दिल्ली, 10 दिसंबर, (वीएनआई) लोकसभा में सोमवार को नागरिकता संशोधन बिल पास होने के बाद अब बुधवार को राज्यसभा में पेश होने से पहले शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपने रुख में बदलाव करते हुए बड़ा बयान दिया है।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल पेश होने से पहले आज बयान देते हुए कहा, 'जब तक चीजें स्पष्ट नहीं होतीं, हम नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन नहीं करेंगे। अगर किसी नागरिक के मन में इस बिल को लेकर कोई डर है तो सबसे पहले उसकी शंकाओं को दूर किया जाना चाहिए। वे हमारे नागरिक हैं, इसलिए सरकार को उनके सवालों का जवाब देना ही चाहिए। जो भी उनसे असहमत है, वो 'देशद्रोही' है, ऐसा सोचना उनका भ्रम है। हमने राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक में बदलाव का सुझाव दिया है। यह एक भ्रम है कि केवल भाजपा को ही देश की परवाह है।
गौरतलब है नागरिकता संशोधन बिल पर बीते सोमवार चर्चा के दौरान विपक्षी दलों के विरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि इस बिल से पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में सताए गए अल्पसंख्यकों को भारत में नागरिकता दी जाएगी। वहीं लोकसभा में इस बिल के पक्ष में 311 वोट पड़े, जबकि 80 सांसदों ने इसके खिलाफ मतदान किया। जबकि शिवसेना ने भी नागरिकता संशोधन बिल पर भाजपा का साथ दिया।
No comments found. Be a first comment here!