न्यू जर्सी, 17 अगस्त, (वीएनआई) भारतीय शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का आज 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
एक जानकारी के अनुसार सोमवार को कार्डिक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ। पंडित जसराज पिछले कुछ समय से अपने परिवार के साथ अमेरिका में ही रह रहे थे। पंडित जसराज की बेटी दुर्गा जसराज ने बताया, बड़े दुख के साथ हमें यह सूचित करना पड़ रहा है कि संगीत मार्तंड पंडित जसराज ने अमेरिका के न्यू जर्सी में सुबह 5:15 बजे अपनी कार्डिअक अरेस्ट के चलते अंतिम सांसें लीं।
गौरतलब है पद्म बिभूषण जसराज भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायकों में से एक थे। जसराज का संबंध मेवाती घराने से रहा।