श्रीनगर, 28 जून । आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार रामनाथ कोविद ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायकों से समर्थन मांगा।
कोविंद के साथ केंद्रीय मंत्री एम. वैंकेया नायडू व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव राम माधव भी थे। कोविंद भारी सुरक्षा व्यवस्था वाले मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के आवास पर गए। महबूबा मुफ्ती व वरिष्ठ पीडीपी मंत्रियों व विधायकों ने उनका स्वागत किया।
कोविंद की मुख्यमंत्री के साथ उनके आवास पर घंटे भर बैठक चली। इस दौरान महबूबा ने उन्हें पीडीपी के सभी निर्वाचित विधायकों के समर्थन का भरोसा दिया।--आईएएनएस