नई दिल्ली, 13 फरवरी, (वीएनआई) शिवसेना के राज्यसभा सांसद अनिल देसाई ने देश में बढ़ती जनसंख्या और इसको लेकर बहस के बीच एक प्राइवेट बिल पेश किया है।
गौरतलब है इस बिल में संविधान संशोधन करने की बात की गई है और साथ ही दो बच्चों वाले परिवारों को सहूलियतें देने की अपील भी की गई है। संसद के बजट सत्र के दौरान शिवसेना सांसद के इस बिल पर चर्चा होगी। वहीं शिवसेना सांसद का कहना है कि ऐसा करने से दो बच्चों वाली नीति को बढ़ावा मिलेगा।
गौरतलब है कई राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों ने बढ़ती जनसंख्या पर चिंता जाहिर की है और जनसंख्या नियंत्रण को लेकर सख्त फैसले लेने की अपील की है। वहीं सरकार की तरफ से इस मुद्दे पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
No comments found. Be a first comment here!