नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते संक्रमण से भारत में बढ़ते प्रदूषण के कारण इसका खतरा पहले से ज्यादा बढ़ गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,878 नए मामले आने के बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 87,28,795 हो गई है। 547 नई मौतों के बाद कुल मौत की संख्या 1,28,688 हो गई है। वहीं 4,747 की कमी के बाद सक्रिय मामले 4,84,547 रह गए हैं और 49,079 नए ठीक हुए मामलो के बाद कुल ठीक हुए मामलों की संख्या 81,15,580 है।