मुंबई, 03 जुलाई, (वीएनआई) मुंबई लगातार हो रही बारिश से चारों ओर पानी ही पानी से बिगड़े हालात के लिए विपक्ष और लोगो के निशाने पर आई बीएमएसी को लेकर शिवसेना ने मुखपत्र 'सामना' के जरिये बारिश के दौरान पूरी व्यवस्था के चौपट हो जाने पर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने की कोशिश की है।
'सामना' ने संपादकीय में लिखा है कि पूरे जून की औसत बरसात केवल 24 घंटो में बरसेगी तो क्या होगा? सामना के सम्पादकीय लेख में बारिश से मुंबई में आई समस्या पर पार्टी और बीएमसी की हो रही आलोचना को घृणास्पद बताया है। शिवसेना ने लिखा है कि विपक्ष का क्या है, उसका तो काम ही है हमें कोसना, उसे शिवसेना से एलर्जी है, वो हर बार मुंबई में भारी बारिश के लिए शिवसेना और बीएमसी को जिम्मेदार ठहराता रहता है, हम शुक्रगुजार हैं कि विपक्ष ने अभी भी यह नहीं कहा है कि हमने पिछले दो दिनों से मुंबई में इतनी भारी बारिश कराई है, वो तो कुछ भी कह सकता है। गौरतलब है कि मुंबई समेत कई इलाके में पिछले कुछ दिनों से जारी मूसलाधार बारिश से अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 75 लोग घायल हो गए हैं।
No comments found. Be a first comment here!