देहरादून, 14 सितम्बर (वीएनआई)| उत्तराखंड में यमुनोत्री राजमार्ग आज लगातार तीसरे तीन भी बंद है। भूस्खलनों से राजमार्ग पर मलबा इकट्ठा हो गया है, जिससे यातायात बाधित हुआ है।
अधिकारी ने बताया कि राजमार्ग बंद होने से 800 से अधिक लोग फंसे हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन मलबा हटाने का काम कर रहा है। राजमार्ग पर यातायात बहाल होने में एक और दिन लग सकता है।
उत्तरकाशी जिला मजिस्ट्रेट आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बडकोट और यमुनोत्री के बीच की पहाड़ी रुक-रुककर टूट रही है। उन्होंने बताया कि कई शिलाखंडों के टूटकर राजमार्ग पर गिरने से यातायात बाधित हुआ है। राजमार्ग का 600 मीटर से अधिक का क्षेत्र क्षतिग्रस्त हो गया है। इसके अलावा, मलबे के बार-बार गिरने से मरम्मत कार्य भी बाधित हुआ है।
No comments found. Be a first comment here!