अमरावती, 16 मार्च, (वीएनआई) शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के अमरावती में बीजेपी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि अगर छत्रपति शिवाजी होते और उनके सामने हमने गठबंधन में धोखा किया होता तो पहाड़ की चोटी से नीचे फेंक देते।
उद्धव ठाकरे ने शिवसेना और बीजेपी के कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक में भाषण की शुरुआत में कहा, मुझे बात कैसे और कहां से शुरू करनी है, इसे लेकर असहजता महसूस हो रही थी। इस असहजता की वजह बीजेपी और शिवसेना के रिश्तों में आए उतार-चढ़ाव हैं। पिछले पांच सालों में दोनों पक्षों की तरफ से विरोधी बयान दिए गए। लेकिन अब सही समय है जब हमें मतभेद भुलाकर साथ आना चाहिए। लेकिन इसका विकास पर असर नहीं पड़ा। हमने जो भी कहा सब सार्वजनिक है। पिछले 25 सालों से दोनों पार्टियां साथ रही हैं। हम हिंदुत्व को बचाने के लिए एक बार फिर साथ आए हैं।
No comments found. Be a first comment here!