नई दिल्ली, 23 मई, (वीएनआई) देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के बीच दिल्ली में लगातार पांचवे दिन 500 से ज्यादा मामले सामने आए है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमण के 591 नए मामले सामने आए हैं, हालांकि बीते 24 घंटे में कोई मौत कोरोना से नहीं हुई है। जिसके बाद दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 12,910 हो गई है। वहीं दिल्ली में 6,412 सक्रिय मामले शामिल हैं। जबकि 6267 लोग ठीक हो चुके हैं और 231 मौतें कोरोना से हुई हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है और 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 69,557 सक्रिय मामले हैं और 51,784 लोग अबतक संक्रमण के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।
No comments found. Be a first comment here!