श्रीनगर, 24 मार्च (वीएनआई)| सुरक्षाबलों के साथ जम्मू एवं कश्मीर के अनंतनाग जिले में आज चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर हो गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल और राज्य पुलिस के विशेष ऑपरेशन्स समूह (एसओजी) ने आतंकवादियों के एक समूह के छिपे होने की सूचना के बाद शुक्रवार शाम को शिस्तरगम गांव को चारों ओर से घेर लिया। सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने खुद को चारों ओर से घिरता देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
No comments found. Be a first comment here!