लखनऊ, 08 सितम्बर, (वीएनआई) समाजवादी पार्टी छोड़कर नया राजनीतिक दल 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' बनाने के वाले शिवपाल यादव भगवान शिव का आशीर्वाद लेने आज नेपाल में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे।
गौरतलब है 2019 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यूपी की राजनीति में बड़े उलटफेर देखने को मिल रहा हैं। 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' बनाने वाले शिवपाल यादव खुलकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के सामने आ गए हैं। उन्होंने लखनऊ समेत यूपी के कई शहरों में 'समाजवादी सेक्युलर मोर्चा' के बोर्ड लगवा दिए है और 2019 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों से पहले वह भगवान शिव का आशीर्वाद लेने आज नेपाल में काठमांडू के पशुपतिनाथ मंदिर पहुंचे।
शिवपाल यादव ने आज खुद ट्वीट कर जानकारी देते हुए लिखा, 'काठमांडू में तमाम नए व पुराने साथियों से मिलने का सिलसिला जारी है...।' गौरतलब है कि पशुपतिनाथ भगवान के दर्शन के बाद यूपी लौटकर शिवपाल यादव पार्टी के पदाधिकारियों का गठन करेंगे। वहीं वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो यूपी की सभी 80 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे।
No comments found. Be a first comment here!